इतिहास
हिसार मण्डल में चार जिले शमिल है जिनका नेतृत्व मण्डल आयुक्त, हिसार द्वारा किया जाता है। प्रत्येक जिले का नेतृत्व उपायुक्त करता है, जिसके अधीन अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी, उप-मण्डल अधिकारी (ना0) तथा तहसीलदार/उप-पंजीयन अधिकारी होता है। मण्डल के प्रत्येक जिले का उपायुक्त, मण्डलीय आयुक्त को रिपोर्ट करता है। वह उनके काम का मार्गदर्शन करने वाले नियंत्रण और पर्यवेक्षी अधिकारी है। मण्डलीय आयुक्त मण्डल स्तर पर सभी विभागों के कामकाज का समन्वय करते है और अन्तर-विभागीय समस्याओं का समाधान करते है ताकि मण्डल आयुक्त राज्य सरकार के अधिकारियों को सभी विकास और समस्याओ से अवगत करा सके व उन क्षेत्रों से सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके। मण्डलीय आयुक्त राजस्व विभाग का मण्डल स्तर पर प्रमुख होता है। हिसार मण्डल के अन्तर्गत चार जिले, हिसार, सिरसा, जीन्द और फतेहाबाद आते है। मण्डलीय आयुक्त पंजाब भू-राजस्व अधिनियम 1887, पंजाब लैण्ड रवैन्यु एक्ट 1961, पंजाब टेनैन्सी एक्ट 1887 एवं अन्य अधिनियमों के तहत भी अधिकृत प्राधिकारी है ।